नमस्कार दोस्तों हाल ही में हुई शक्ति कपूर के निधन के बाद एक नए बॉलीवुड हस्ती का निधन हो गया है जी हां हम बात कर रहे हैं डॉक्टर हंसराज हाथी किए जी हां यह वही डॉक्टर अंसारी आती हैं जो अपनी गुदगुदी विचारों से तारक मेहता के उल्टा चश्मा में अच्छे किरदार के साथ हमें हंसाते थे और हमेशा गुदगुदाते रहते हैं लेकिन अब यह किरदार हमेशा के लिए सो गया क्या है पूरी रिपोर्ट जानिए हमारे संग।
दैनिक भास्कर अखबार से बातचीत में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस बारे में बात की। असित कुमार मोदी ने बताया कि डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद का यूं चले जाना भारी दुख दे गया है। शो को कोई भी एक्टर इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहा है। कवि कुमार आजाद ने निधन से तीन दिन पहले ही शूट किया था।
उन्होंने बताया कि लगभग नौ साल तक उन्होंने डॉ. हाथी का रोल निभाया। भले ही शो में डॉ. हाथी की जगह कोई और एक्टर ले लेगा लेकिन कवि आजाद की जगह कोई नहीं ले सकता। डॉ. हाथी मरे नहीं हैं। वे अमर हो गए हैं। एक कलाकार हमारे बीच नहीं रहता पर उसका किरदार अमर हो जाता है।
0 comments: